मप्र / पहली बार कलियासाेत डैम के पास दिखा बाघ-बाघिन का जाेड़ा

यूं तो मिंडोरा व कलियासोत डैम के आसपास बाघों का मूवमेंट बना ही रहता है। कई बार यहां लोगों को बाघ या बाघिन दिखाई दे जाते हैं। लेकिन पहली बार यहां बाघ और बाघिन एक साथ देखे गए हैं। कलियासोत डैम के पास तीन दिन पहले सुबह के वक्त ली गई।


इस तस्वीर में बाघ टी-3 और बाघिन टी-123 एकसाथ दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि बाघिन टी-123 दूसरी बार अपना जाेड़ा बना रही है। इसके पहले इसने दाे शावकाें काे जन्म दिया था। शावकाें की उम्र 18 माह से अधिक हाेने के बाद मां ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए छाेड़ दिया है। अब वह नए सिरे से कुनबा बढ़ाने की तैयारी में है। इनके मूवमेंट काे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।



Popular posts
जमशेदपुर में लॉकडाउन का 17वां दिन / शहर के बाजारों की सुधर रही स्थिति, भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
लॉकडाउन का हाल / कानपुर का सबसे बड़ा कोवडि-19 हॉस्पिटल बनेगा हैलट, यहां कोरोना से संक्रमित तीसरी स्टेज के मरीजों का होगा इलाज
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / 20 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मुख्यमंत्री शिवराज ने परेशानी के लिए जनता से मांगी माफी; कहा- घर से बाहर न निकलें
रायसेन में कोरोना / बाहर से आए लोगों को घर में छिपाकर रखने पर एफआईआर, दूसरे प्रदेश व जिले से आने वाले सभी लोगों को देनी होगी जानकारी
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा / विदिशा 5, गंजबासौदा 4, लटेरी और ग्यारसपुर में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला, अब कुल 12 संक्रमित